Follow Us:

यूपी के संभल में प्रदर्शनकारियों ने फूंक डाली रोडवेज बस

समाचार फर्स्ट डेस्क |

नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के संभल में प्रदर्शन और हिंसक हो गया है। यहां प्रदर्शनकारियों ने रोडवेज की एक बस को आग के हवाले कर दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई। कानून के विरोध में सूबे की राजधानी लखनऊ में भी प्रदर्शन हो रहे हैं। यहां लोग पथराव कर रहे है। राज्य में धारा 144 लागू कर दी गई है। पुलिस ने अलग-अलग जिलों से सैकड़ों प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नागरिकता संशोधन बिल लोकसभा में 9 दिसंबर, 2019 को पास होने के बाद 11 दिसंबर, 2019 को राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने पेश किया जहां एक लंबी बहस के बाद यह बिल पास हो गया। इस बिल के पास होने के बाद यह नागरिकता संशोधन कानून बन गया। इस कानून के विरोध में असम, बंगाल समेत देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन तेजी से फेल रहा है