Follow Us:

पंजाब: BSF ने फिरोजपुर में पाकिस्तानी के लिए काम कर रहे जासूस को किया गिरफ्तार

समाचार फर्स्ट डेस्क |

पंजाब के फिरोजपुर में शुक्रवार को पाकिस्‍तान के लिए काम कर रहे एक जासूस को गिरफ्तार किया गया है। बीएसएफ ने उसके कब्जे से पाकिस्तान की सिम समेत एक पाकिस्तानी मोबाइल फोन भी बरामद किया है। बताया जाता है कि पकड़ा गया जासूस पाकिस्‍तान के छह संदिग्ध व्हाट्सएप ग्रुप का सदस्य रहा है।

पकड़े गए पाकिस्तानी जासूस की पहचान 21 वर्षीय मोहम्मद शाहरुख के तौर पर की गई है। उसे सीमा की बाहरी पोस्‍ट माबों के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गिरफ्तार किया गया। आरोपी जासूस चादर में खुद को लपेटकर तस्वीरें क्लिक करने की कोशिश कर रहा था। शुरुआती जांच में सामने आया है कि वह उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का रहने वाला है। उसके पास से पाकिस्‍तान के छह और फोन नंबर भी मिले हैं।

बता दें कि भारत पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां का अलर्ट पर हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक, भारत में आतंकी संगठन बड़ा हमला करने की फिराक में हैं। इस अलर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकी समूह अब जम्मू- कश्मीर के अलावा हाई वैल्यूटारगेट पर हमला करना चाहते हैं।