Follow Us:

राफेल मामले में दोबारा सुनवाई को तैयार सुप्रीम कोर्ट, केंद्र सरकार को जोरदार झटका

समाचार फर्स्ट डेस्क |

सुप्रीम कोर्ट राफेल डील पर पर दोबारा सुनवाई को तैयार हो गया है। कोर्ट ने केंद्र सरकार की सभी आपत्तियों को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने लीक हुए दस्तावेज़ की वैधता को मंजूरी दे दी है। ये दस्तावेज़ रक्षा मंत्रालय से लीक हुए थे। कोर्ट को यह फ़ैसला करना था कि जो दस्तावेज़ लीक हुए हैं, उस आधार पर पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई की जाएगी या नहीं।

सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को रफ़ाल से जुड़ी अलग-अलग पुनर्विचार याचिकाओं पर फ़ैसला सुनाया है। ये याचिकाएँ मुख्य रूप से रफ़ाल के 'चुराए गए' दस्तावेज़ की साक्ष्य के रूप में स्वीकार्यता और सरकार की ओर इस पर उठाए गए विशेषाधिकार हनन के मामले पर आधारित हैं।

कोर्ट के फ़ैसले पर टिप्पणी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फ़ैसले से साबित हो गया है कि प्रधानमंत्री मोदी ने राफेल में चोरी की है और देश की सेना से धोखा किया है। केजरीवाल ने कहा है कि अपना जुर्म छिपाने के लिए प्रधानमंत्री ने सुप्रीम कोर्ट को गुमराह किया।