देश में बढ़ती बेरोजगारी का मुद्दा उठाते हुए, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर हमला किया है। ट्वीटर पर मोदी सरकार पर हमला करते हुए गांधी ने कहा की संडे और मंडे में अंतर खत्म हो गया है।
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि भाजपा सरकार का विकास ऐसा कि रविवार-सोमवार का फर्क ही खत्म कर दिया। नौकरी ही नहीं है तो क्या संडे, क्या मंडे! एक दिन पहले राहुल ने कहा था कि मोदी सरकार ने सात साल में सब कुछ बेच दिया, जो कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों ने 70 साल में बनाया था।
आपको बता दें कि अगस्त के महीने में बेरोजगारी दर 8.32 प्रतिशत रही थी।