इंडिया

राहुल गांधी को जान से मारने की धमकी, कांग्रेस ने Video साझा कर BJP को घेरा

 

  • भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह का वीडियो डाला, जिसमें वह कह रहे हैं तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हाल हुआ

समाचार फर्स्‍ट, एजेंसी

Threat to kill Rahul Gandhi: कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक नेता द्वारा राहुल गांधी को कथित तौर पर ‘धमकी’ दिए जाने का एक वीडियो को साझा किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृह मंत्री अमित शाह ऐसे ‘गंभीर मुद्दे’ पर चुप्पी नहीं साध सकते। वीडियो में भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह कथित तौर पर यह कहते नजर आ रहे हैं, ‘राहुल गांधी बाज आजा, नहीं तो आने वाले समय में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हाल हुआ।’

भाजपा की दिल्ली इकाई के सिख प्रकोष्ठ के सदस्यों ने सिख समुदाय के संबंध में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान के खिलाफ बुधवार को यहां 10 जनपथ स्थित उनके आवास के निकट प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कांग्रेस नेता से अमेरिका में सिख समुदाय के संबंध में की गई उनकी टिप्पणी के लिए माफी मांगने की मांग की। प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल थीं।

प्रदर्शनकारियों ने नारे लगाते हुए और तख्तियां लेकर विज्ञान भवन से मार्च करते हुए गांधी के आवास की ओर जाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया। कांग्रेस के मीडिया और प्रचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह कथित तौर पर यह कहते नजर आते हैं, ‘राहुल गांधी बाज आजा, नहीं तो आने वाले समय में तेरा भी वही हाल होगा जो तेरी दादी का हाल हुआ।’

कांग्रेस ने कहा- खुलेआम मिल रही धमकी

उन्होंने कहा, ‘यहां एक भाजपा नेता राहुल गांधी को खुलेआम धमकी दे रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह, क्या वह आपकी ओर से यह धमकी दे रहे हैं। क्या आप उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे?’ कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी वीडियो साझा किया और कहा कि भाजपा नेता देश के विपक्ष के नेता को जान से मारने की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा, प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह इस पर चुप नहीं रह सकते।

यह बेहद गंभीर मामला

उन्होंने कहा, ‘हम इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे।’ एआईसीसी सचिव प्रणव झा ने कहा, ‘यह बेहद गंभीर मामला है। दिल्ली पुलिस को इस बयान का संज्ञान लेना चाहिए।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपा नेता तरविंदर सिंह मारवाह देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की खुलेआम धमकी दे रहे हैं। मोदी जी, अपनी पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते।’

कांग्रेस ने ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर भी यह वीडियो साझा करते हुए लिखा, ‘भाजपा का यह नेता देश के नेता प्रतिपक्ष की हत्या की खुलेआम धमकी दे रहा है। मोदी जी, अपनी पार्टी के इस नेता की धमकी पर आप चुप नहीं रह सकते। यह अत्यंत गंभीर मामला है। आपकी पार्टी की नफरत की फैक्टरी का यह उत्पाद है। इस पर कार्रवाई करनी ही होगी।’

राहुल ने अमेरिका में आरएसएस पर दिया था बयान

राहुल गांधी ने सोमवार को वाशिंगटन डीसी में भारतीय अमेरिकियों की सभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) कुछ धर्मों, भाषाओं और समुदायों को अन्य की तुलना में कमतर मानता है। उन्होंने कहा था कि भारत में राजनीति के लिए नहीं, बल्कि इसी बात की लड़ाई लड़ी जा रही है। गांधी ने वहां पहली पंक्ति में दर्शकों के बीच बैठे एक सिख व्यक्ति से पूछा था, ‘मेरे पगड़ीधारी भाई, आपका क्या नाम है?’ कांग्रेस नेता ने कहा था, ‘लड़ाई इस बात की है कि क्या एक सिख को भारत में पगड़ी या कड़ा पहनने का अधिकार है या नहीं। या एक सिख के रूप में वह गुरुद्वारे जा सकते हैं या नहीं। लड़ाई इसी बात के लिए है और यह सिर्फ उनके लिए ही नहीं, बल्कि सभी धर्मों के लिए है।’

भाजपा ने कहा- राहुल ने सिखों का अपमान किया

प्रदर्शनकारियों ने गांधी के खिलाफ नारे लगाए और सिखों को कथित रूप से ‘अपमानित’ करने के लिए उनसे माफी की मांग की तथा देश में 1984 के सिख विरोधी दंगों के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर. पी. सिंह ने आरोप लगाया कि गांधी ने अपने बयान के जरिए सिखों का ‘अपमान’ किया है। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सिख समुदाय प्रगति देख रहा है और समुदाय के सदस्य देश में सुरक्षित महसूस करते हैं। वर्ष 1984 का नरसंहार, जिसमें सिखों को पीटा गया और मार डाला गया, कांग्रेस के शासन के दौरान हुआ था।’

भाजपा की दिल्ली इकाई के सिख प्रकोष्ठ संयोजक चरणजीत सिंह लवली ने कहा कि गांधी की ‘संकीर्ण मानसिकता उनके बयान से स्पष्ट होती है, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि भारत में सिखों को धार्मिक स्वतंत्रता नहीं है।’ उन्होंने 1984 के दंगों का हवाला देते हुए कहा, ‘कांग्रेस ऐतिहासिक रूप से वह राजनीतिक पार्टी रही है जिसने सिखों को सबसे अधिक नुकसान पहुंचाया है।’

 

Akhilesh Mahajan

Recent Posts

महाराष्ट्र में एनडीए की ऐतिहासिक जीत, भाजपा ने रचा नया इतिहास: उषा बिरला

NDA Victory in Maharashtra: भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष उषा बिरला ने महाराष्ट्र में…

3 hours ago

कंबल को लेकर कैथू जेल में भिड़े दो कैदी, एक गंभीर रूप से घायल

Shimla Prison Fight: शिमला के कैथू जेल में शनिवार को दो कैदियों के बीच कंबल…

5 hours ago

सुजानपुर में सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा का शिविर, 45 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण

Free health camp Sujanpur: प्रयास संस्था के माध्यम से पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद अनुराग…

5 hours ago

कांगड़ा एयरपोर्ट की 14 फ्लाइट्स रद्द, जानें कारण, क्‍या है समस्‍या और समाधान

Blog: Shivanshu Shukla Kangra Airport flight disruptions: देश विदेश के सैलानियों के लिए आकर्षण और…

6 hours ago

परिवहन में डिजी लॉकर को मान्यता न देने पर दिव्‍यांग कल्‍याण संगठन ने जताई नाराजगी

DigiLocker issues for disabled: मंडी के बाबा भूतनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को हिमालयन दिव्यांग…

6 hours ago

हमीरपुर में तकनीकी विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह में 4801 को मिली डिग्रियां

Himachal Technical University convocation: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय, हमीरपुर का पांचवां दीक्षांत समारोह राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी…

7 hours ago