Follow Us:

‘डॉक्टर्स डे’ पर राहुल गांधी ने देश और दुनिया में काम कर रहे मेडिकल स्टाफ से की बात

समाचार फर्स्ट डेस्क |

आज डॉक्टर्स डे के उपलक्ष पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश और दुनिया में काम कर रहे कुछ मेडिकल स्टाफ से बात की। राहुल गांधी ने 4 नर्सेज से बात की जिनमें 2 पुरूष और 2 महिलाएं थी। सभी भारतीय हैं, लेकिन इनमें से 3 ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और ब्रिटेन में काम कर रहे हैं। इनसे चर्चा का वीडियो राहुल ने नेशनल डॉक्टर्स डे के मौके पर शेयर किया। नर्सेज ने अपने अनुभव बताते हुए सलाह दी कि बार-बार हाथ धोते रहें। फ्रंटलाइन वर्कर को खासतौर से इस बात का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि डॉक्टर और नर्सेज भी लगातार संक्रमित हो रहे हैं।

महामारी कोरोना के काल में सभी डॉक्टर्स ने आगे आकर लोगों को बचाने की जंग लड़ रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उन सभी डॉक्टर्स को सलाम कर उनका आभार व्यक्त किया। इस दौरान राहुल ने कहा कि दुनिया में हम कहीं भी चले जाएं भारतीय डॉक्टर्स कहीं-न-कहीं अवश्य ही मिलतें है। लोग कहते हैं कि इनके बिना अस्पताल का काम नहीं चलता है। अपने अनुभव को बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि मैं सऊदी गया था तो वहां पर भी कहा था कि भारतीय नर्स नहीं है, इसलिए हमें काफी दिक्कतें आ रही हैं।

बातचीत के दौरान अपना अनुभव बताते हुए ऑस्ट्रेलिया से नरेंद्र सिंह ने कहा कि जब कोरोना शुरू हुआ, तब हमें लगा कि ये एक सामान्य फ्लू होगा। लेकिन जब इसने लोगों की जान लेना शुरू की, तो हर कोई हैरान हो गया। इसी के बाद अलग-अलग मोर्चों पर हमने इसके लिए तैयारी शुरू की। अगर प्राइवेट अस्पताल में भी टेस्टिंग नहीं होगी, तो आगे जाकर काफी मुश्किल होगी। क्योंकि टेस्टिंग के दम पर ही आप कोरोना वायरस को ट्रैक कर सकते हैं और रोक सकते हैं। किसी भी डॉक्टर को मरीज को देखते वक्त पीपीई किट जरूर पहननी चाहिए और अपनी शिफ्ट में कई बार हाथ धोने चाहिए। अगर कोई डॉक्टर कभी इन्फेक्ट होता है, तो उसमें लापरवाही भी होती है।इसके अलावा इंग्लैंड से शर्ली ने कहा कि आज दुनिया में भारतीय नर्स हर जगह हैं और आगे आकर लड़ाई लड़ रहे हैं।

बता दें कि बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री भारत रत्न वीसी रॉय की पुण्यतिथि पर देशभर में डॉक्टर्स डे के तौर पर मनाया जाता है। डॉक्टर वीसी रॉय देश के जाने माने चिकित्सक थे। 1 जुलाई 1882 इनका जन्म हुआ था और 1 जुलाई 1962 को इनका निधन हुआ था।