कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने बजट को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बजट में किसानों को 17 रुपये दिए जाने का प्रावधान किसानों का अपमान है। राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला करते हुए कहा, 'आप 15 लोगों का 3.5 लाख करोड़ रुपये कर्ज माफ कर सकते हैं लेकिन किसानों को हर दिन सिर्फ 17 रुपये देते हैं, अगर यह अपमान नहीं तो और क्या है? चुनाव किसानों के मुद्दों, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और संस्थाओं पर हमले के मुद्दों पर लड़ा जाएगा।'
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि विपक्ष की बैठक में ईवीएम पर दस्तावेज तैयार किया गया है, जिसे सोमवार को चुनाव आयोग को सौंपा जाएगा। सरकार को रोजगार के मोर्चे पर फेल बताते हुए राहुल गांधी ने कहा कि बेरोजगारी 45 साल के उच्च स्तर पर है। राफेल डील के बहाने उन्होंने पीएम मोदी पर एक बार फिर आरोप लगाया कि उन्होंने अनिल अंबानी को डायरेक्ट 30,000 करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाया लेकिन किसानों को हर रोज 17 रुपये दिए जाएंगे।
राहुल ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि जनता मोदी सरकार से त्रस्त हो चुकी है। चुनाव में जनता बीजेपी पर करेगी सर्जिकल स्ट्राइक।