राजस्थान की वसुंधरा राजे सरकार ने इस दिवाली प्रदेश के सवा ग्यारह लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों को 7वें वेतनमान का तोहफा दिया है। धनतेरस के दिन मंगलवार को सरकार की ओर से इसकी घोषणा के साथ ही सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलेरी में 32 % तक का इजाफा हो गया है।
सातवें वेतनमान के लागू होने के बाद अब राज्य कर्मचारियों और अधिकारियों का वेतन न्यूनतम 14 फीसदी बढ़ गया है। इस वेतनमान के लागू होने के बाद अब सरकारी कर्मचारियों की सबसे कम तनख्वाह 17,700 रुपए हो गए है, जबकि अधिकतम 2 लाख 18 हजार 600 रुपए तक पहुंच गई है. मुख्य सचिव की सैलेरी अब 2 लाख 25 हजार रुपए हो गई है।
सातवें वेतन आयोग के लागू होने की चर्चा धनतेरस के दिन सुबह से ही थी। कर्मचारियों और अधिकारियों के बीच इसकी घोषणा को लेकर खासी उत्सकुता भी नजर आई। हालांकि, देर शाम सीएम वसुंधरा राजे के अजमेर दौरे से लौटने के बाद ही घोषणा हुई. राजे ने एयरपोर्ट पर पहुंचते ही सातवें वेतनमान को लागू करने के लिए कैबिनेट मीमो पर साइन कर घोषणा की।