केंद्रीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी। इस बढ़ोतरी के साथ रेपो रेट 4.40 फीसदी हो गई है। रिजर्व बैंक के फैसले के बाद अब बैंकों ने भी लोन पर ब्याज बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दिया है। वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दर बढ़ा दी है।
बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक ने कर्ज मंहगा कर दिया है। इन दोनों बैंकों ने रेपो रेट से जुड़ी ब्याज दरों में इजाफा किया है। इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक से लिए जाने वाला सभी तरह का कर्ज लेना महंगा हो जाएगा।
ICICI बैंक के मुताबिक एक्टरनल बेंचमार्क लेंडिंग रेट 40 बेसिस अंक बढ़ा दिया गया है। इसे बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लोन के लिए रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी BRLLR में इजाफा किया है। यह 40 बीपीएस बढ़कर 6.90 फीसदी हो गया है। दोनों बैंकों की बढ़ी हुई ब्याज लागू हो चुकी है।
कोटक महिंद्रा बैंक ने खुदरा ग्राहकों के लिए डिपॉजिट ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की है। नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की सभी जमाओं पर लागू है। बैंक ने ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। एफडी 390 दिनों के लिए कराने पर ब्याज दर में 0.30 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है।
अब यह दर बढ़कर 5.50 प्रतिशत हो गई है। वहीं, 23 माह की एफडी पर ब्याज दर में 0.35 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है। अब एफडी की ब्याज दर 5.60 प्रतिशत हो गई है।