रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अर्णब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस और मुंबई पुलिस के संयुक्त अभियान ने बुधवार सुबह गिरफ्तार कर लिया है। उनके साथ दो अन्य व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया गया है। इन पर 53 साल के इंटीरियर डिजाइनर और उनकी मां को 2018 में आत्महत्या के लिए उकसाने करने का आरोप है। अर्णब के अलावा जिन दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें एक फिरोज शेख जबकि दूसरे नितेश सारदा हैं। गोस्वामी को वर्ली जबकि फिरोज को कांदिवली और नितेश को जोगेश्वरी से गिरफ्तार किया गया। एपीआई सचिन वाजे की टीम ने अर्णब को उनके घर से गिरफ्तार किया।
अर्णब गोस्वामी आरोप के अनुसार रिपबल्क टीवी पर आर्टिकेक्ट फर्म कॉन्कॉर्ड डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड के एमडी अन्वय नाइक का 83 लाख रुपया बकाया था। नाइक ने रिपब्लिक टीवी का स्टूडियो तैयार किया था। दो अन्य कंपनियां- आईकास्टएक्स/स्काइमीडिया और स्मार्टवर्क्स भी अपना-अपना बकाया चुकाने में नाकाम रहीं। पुलिस के मुताबिक, तीनों कंपनियों पर कुल 5.40 करोड़ रुपये का बकाया था। बता दें कि कुछ महीने पहले एक हमले के बाद अर्णब गोस्वामी को केंद्र सरकार की तरफ से वाई-प्लस सिक्यॉरिटी मिली हुई है। पुलिस के मुताबिक, गोस्वामी और उनकी पत्नी ने घर का दरवाजा खोलने में करीब एक घंटा लगा दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस ऑफिसर ने बताया कि अर्णब और उनकी पत्नी साम्यब्रत ने करीब एक घंटे तक दरवाजा खोलने से इंकार दिया जबकि हम उनको बताते रहे कि हम अलीबाग केस में उन्हें गिरफ्तार करने आए है। हमने एक पुलिस वाले को पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाने की जम्मेदारी दे दी ताकि हम पर कोई आरोप न लगे। पुलिस ने कहा कि जब पुलिस ने उन्हें गिरफ्तारी की सूचना वाला नोटिस उनके हाथ में दिया तो उनकी पत्नी ने इसे फाड़ दिया। तब पुलिस टीम ने अर्णब को पुलिस वैन में धकेल दिया और एनएम जोशी मार्ग थाने में एक स्टेशन डायरी एंट्री की। उसके बाद उन्हें अलीबाग पुलिस को सौंप दिया गया।
वहीं, इस पर बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने भी अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी को लेकर प्रतिक्रिया दी। कंगना ने ट्वीट कर कहा कि पप्पुरो को गुस्सा क्यों आता है? पेंगुइन को गुस्सा क्यों आता है? सोनिया सेना को इतना गुस्सा क्यों आता है? अर्नब सर उन्हें बोलने की आज़ादी के लिए अपने बाल खींचने दीजिए और मारपीट करने दीजिए। आज़ादी का कर्ज़ चुकाना है।"