Follow Us:

’15 साल में बनेगा अखंड भारत’, RSS प्रमुख के बयान पर संजय राउत ने दी ये प्रतिक्रिया

डेस्क |

डेस्क।   अखंड भारत का एजेंडा RSS (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) के लिए हमेशा सर्वोपरी रहा है। इस बार RSS के प्रमुख मोहन भागवत ने फिर बड़ा बयान जारी किया है जिसके बाद सारी और चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। इस पर अब शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया जारी की है। उन्होंने कहा, ‘कोई अखंड हिंदुस्तान की बात करता है तो उन्हें सबसे पहले PoK को भारत से जोड़ना पड़ेगा। फिर जो पाकिस्तान का विभाजन हुआ था उसे भी भारत से जोड़ना पड़ेगा।’

उन्होंने कहा कि ‘आप अखंड भारत बना लीजिए, लेकिन 15 साल का नहीं 15 दिन का वादा कीजिए और अखंड हिंदुस्तान बनाइए। अखंड हिंदुस्तान का सपना कौन नहीं देखता है। इसी के साथ सभी वे सीमाएं भी जोड़ लीजिये जो विभाजित हुई थी। यहां तक कि कश्मीरी पंडितों की घर वापसी करवा दीजिए और अगर आप ये कर लेते हैं तो हम आपका समर्थन जरूर करेंगे।’

भागवत ने दिया था ये बयान

संघ के सर संघचालक मोहन भागवत ने हरिद्वार में कहा है ‘सनातन धर्म ही हिंदू राष्ट्र है। वैसे तो 20 से 25 वर्षों में भारत अखंड भारत बनेगा> मगर, यदि हम थोड़ा सा प्रयास करेंगे, तो स्वामी विवेकानंद और महर्षि अरविंद के सपनों का अखंड भारत 10 से 15 वर्षों में ही बन जाएगा।’

उन्होंने आगे कहा कि ‘इसे कोई रोकने वाला नहीं है, जो इसके रास्ते में जो आएंगे वह खुद मिट जाएंगे।जिस तरह भगवान कृष्ण की उंगली से गोवर्धन पर्वत उठ गया था, उसी प्रकार संतो के आशीर्वाद से भारत जल्द ही पुनः अखंड भारत बनेगा। भारत उत्थान की पटरी पर आगे बढ़ चला है। भारत अब उत्थान की पटरी पर सरपट दौड़ रहा है, सीटी बजा रहा है और कह रहा है उत्थान की इस यात्रा में सब उसके साथ आ जाओ और उसको रोकने की कोशिश कोई न करें, जो कोई भी रोकने वाले हैं, वह साथ आ जाए और यदि साथ नहीं आते तो रास्ते में न आए, रास्ते से हट जाए।’