रूस ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने सबसे बड़े सम्मान सेंट एंड्रयू द एपोस्टल ऑर्डर से सम्मानित करने का फैसला किया है। रूस ने शुक्रवार 12 अप्रैल को घोषणा की कि भारत और रूस के बीच रिश्तों में सुधार और द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के वास्ते उल्लेखनीय कार्य करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रूस के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा जाएगा। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने भी इसको मंजूरी दे दी है।
बता दें कि सेंट एंड्रयू द एपोस्टल ऑर्डरक रूस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है जिसे उल्लेखनीय काम करने वाले रूसी नागरिक और देश-विदेश के प्रमुख नेताओं को दिया जाता है। पीएम मोदी को पहले भी कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिल चुकें है। अभी हाल ही में यूएई ने भी पीएम मोदी को जायद अवॉर्ड देने का ऐलान किया था।