Follow Us:

सलमान खुर्शीद की किताब पर बवाल, नैनीताल स्थित घर में आगजनी और पथराव

डेस्क |

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की किताब को लेकर बवाल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उनकी किताब में हिंदुत्व के बारे में जिक्र से नाराज बजरंग दल के नेताओं ने सोमवार को उनके नैनीताल रामगढ़ स्थित घर में तोड़ फोड़ की और परिवार वालों के साथ अभद्र व्यवहार किया। इसके बाद उनके घर में आग लगा दी।

हालांकि आग को बुझा लिया गया है, लेकिन काफी नुकसान की ख़बर है। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है। इस मामले पर डीजीआई नीलेश आनंद का कहना है कि राकेश कपिल और 20 अन्य पर मामला दर्ज किया गया है। अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मौके से आरोपी फरार हैं।

वहीं, सलमान खुर्शीद ने भी इस पर ट्वीट किया है। उन्होंने कहा कि ये हमला मुझपर नहीं, बल्कि हिंदुत्व पर है। देखें ट्वीट…

खुर्शीद के केयर टेकर सुंदर राम ने बताया कि सोमवार को दोपहर 2 बजे के करीब 20 से अधिक लोग वहां आए। उन्होंने आवास में तोड़फोड़ की और आग लगा दी। साथ ही उन्होंने उनके परिवार के साथ अभ्रद व्यवहार किया। स्थानीय लोगों के मुताबिक क्षेत्र में गोली भी चलाई गई, जिससे लोगों में दहशत का माहौल है।

ग़ौरतलब है कि पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद अपनी किताब ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ को लेकर विवादों में हैं। खर्शीद ने अपनी किताब में हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से की है और हिंदुत्व की राजनीति को खतरनाक बताया है।