Follow Us:

सैमसंग ने भारत में खोली दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री

समाचार फर्स्ट |

दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने नोएडा में दुनिया की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री की स्थापना की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन आज सैमसंग के इस संयंत्र का उद्घाटन करेंगे। उतर प्रदेश के नोएडा,सेक्टर-81 में स्थित यह नई यूनिट 5 हजार करोड़ रुपये के निवेश से तैयार हुई है।

अगले कुछ सालों में भारत में विदेशों से 10 हजार करोड़ रुपए का निवेश आने की संभावना है। इससे आने वाले समय में चार से पांच लाख लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है।

प्रधांनमंत्री मोदी की पहल मेक इन इंडिया के सबसे बड़ी सबसे बड़ी उपलब्धि है। मेक इन इंडिया की घोषणा के बाद से लगभग 40 मोबाइल फोन कंपनियों ने अपना प्लांट भारत में स्थापित किया है। नई फैक्ट्री में कंपनी का हर साल 12 करोड़ मोबाइल तैयार करने का लक्ष्य है।