जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में शहीद हुए जवानों के परिजनों की मदद के लिए देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग आगे आ रहे हैं। इसी कड़ी के तहत देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक ( एसबीआइ) भी सामने आ गया है। एसबीआई ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए उन पर बकाया लोन की पूरी राशि माफ कर दी है। बैंक ने यह जानकारी ट्वीट के जरिए दी है।
एसबीआई की ओर से ट्वीट किए गए संदेश में चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा है कि दुख की इस घड़ी में पूरा एसबीआई परिवार शहीद जवानों के साथ खड़ा है। रजनीश कुमार ने कहा है कि शहीद परिवारों को अपूरणीय क्षति हुई है और वह लोन माफी के जरिए छोटी सी मदद कर रहा है।
इसके अलावा बैंक ने एसबीआई डिफेंस सैलरी पैकेज के सीआरपीएफ के जवानों का मिलने वाले 30 लाख रुपए की बीमा राशि को शहीदों को बच्चों के जल्द से जल्द देने का ऐलान किया है। साथ ही बैंक ने अपने कर्मचारियों से इच्छानुसार पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों की आर्थिक मदद करने का आह्वान किया है। एसबीआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, शहीद हुए 23 जवानों का लोन माफ किया गया है।