Follow Us:

निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषी मुकेश की याचिका सुनने को SC राजी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

निर्भया गैंगरेप और मर्डर के दोषी मुकेश कुमार सिंह की आखिरी याचिका सुनने को सुप्रीम कोर्ट राजी हो गया है। दोषी मुकेश कुमार सिंह ने राष्ट्रपति द्वारा दया याचिका ठुकराने के निर्णय को चुनौती दी थी। आपको बता दें कि गृह मंत्रालय ने राष्ट्रपति के पास दया याचिका खारिज होने के बाद अब फाइल दिल्ली सरकार के पास भेज दी है। मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति के पास भेजने के साथ उसे खारिज करने की भी सिफारिश केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से की गई थी। इस पर अमल करते हुए राष्ट्रपति की ओर यह याचिका खारिज कर दी थी।

निर्भया के दोषी मुकेश सिंह ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है कि उसकी याचिका पर जल्द सुनवाई हो। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने दोषी मुकेश के वकील से कहा कि वह कोर्ट के योग्य अधिकारी के समक्ष सोमवार को ही याचिका का उल्लेख करें। निर्भया की मां का कहना है कि हम क्या बोलते हैं, वो क्या बोलते हैं, जब कोर्ट में मायने नहीं रखता तो कोई मीडिया पत्रकार 7 साल बाद बाहर क्या बोल रहा है, यह भी कोई मायने नहीं रखता। 4 बजे इनकी जो अपील है वो रद्द होगी। इनकी न्याय टालने की कोशिश फिर नाकाम होगी।