Follow Us:

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, लड़कियां भी दे पाएंगी एन.डी.ए. परीक्षा

डेस्क |

इस बार 5 सितम्बर को होने वाली राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एन.डी.ए.) की प्रवेश परीक्षा में लड़कियां भी लड़कों के साथ सेना में अफसर बनाने का सपने देख पाएंगी। सुप्रीम कोर्ट ने आज एक बड़ा फैसला देते हुए महिलाओं को इस परीक्षा में बैठने की अनुमति दे दी है।

जस्टिस संजय किशन कौल और हृषिकेश रॉय की खंडपीठ ने कुश कालरा द्वारा दायर एक रिट याचिका में अंतरिम आदेश पारित किया, जिसमें महिला उम्मीदवारों को एनडीए परीक्षा में बैठने की अनुमति देने की मांग की गई थी।

प्रवेश आदि अदालत के अंतिम आदेशों के अधीन होंगे। सुप्रीम कोर्ट ने महिलाओं के लिए अवसरों का विरोध करने के लिए सेना को फटकार लगाई, साथ ही उसे अपना रवैया बदलने के लिए कहा और कहा कि सिर्फ न्यायिक आदेश पारित होने पर ही कदम नहीं उठाएं।