Follow Us:

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस कार्यप्रणाली पर उठाये सवाल

डेस्क |

सुप्रीम कोर्ट ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर तीखी टिप्पणी की है। मुख्य न्यायाधीश एन.वी. रमना की अगुवाई वाली बेंच ने गुरुवार को कहा कि यह परेशान करने वाला ट्रेंड देखने को मिल रहा है कि पुलिस ऑफिसर सत्ताधारी पार्टी का पक्ष ले रहे हैं।

पीठ ने कहा की ऐसे ऑफिसर जो सत्ताधारी दल की गुड बुक्स में शामिल होना चाहते हैं, वो अपनी पॉवर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं और राजनीतिक विरोधियों को परेशान किया जा रहा है। वहीं, बाद में जब विरोधी सत्ता में आते हैं तो पुलिस अफसरों पर कार्यवाही की जाती है।