Follow Us:

संत रविदास जयंती: दिल्ली समेत इन राज्यों में आज स्कूल-कॉलेज और सरकारी कार्यालय बंद

डेस्क |

देशभर में आज संत रविदास की जयंती मनाई जा रही है। इस अवसर पर पंजाब सहित कई राज्‍यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की गई है, जिसके मद्देनजर आज दिल्‍ली-एनसीआर के कई शहरों में भी स्‍कूल-कॉलेज तथा सरकारी संस्‍थान बंद हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर दिल्‍ली के करोलबाग स्थित श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाने और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करने की घोषणा की है तो दिल्‍ली सरकार ने इस मौके पर सरकारी छुट्टी का ऐलान किया है।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को एक ट्वीट में इसकी घोषणा की कहा, ‘सन्त श्री गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती के अवसर पर दिल्ली सरकार ने बुधवार 16 फ़रवरी को सरकारी छुट्टी का एलान किया है। महाराज जी के चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन।’

दिल्‍ली सरकार की आरे से इस संबंध में एक नोटिस भी जारी किया गया, जिसमें सभी सरकारी दफ्तरों में आज अवकाश की घोषणा की गई। इसमें दिल्‍ली सरकार के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी दफ्तरों में संत रविदास की जयंती के मौके पर छुट्टी का ऐलान किया गया।

वहीं, दिल्‍ली सरकार के अंतर्गत आने वाले शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी नोटिस में दिल्‍ली के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्‍त और बिना सहायता वाले सभी स्‍कूलों में संत रविदास की जयंती के मौके पर अवकाश की घोषणा की गई। संत रविदास की जयंती के मौके पर दिल्‍ली के साथ-साथ पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भी बुधवार को सार्वजनिक अवकाश है, जिसके मद्देनजर स्‍कूल-कॉलेज व सरकारी संस्‍थान बंद हैं।