मध्य प्रदेश में चल रहे सियासी घमासान के बीच भारतीय जनता पार्टी के पाले में गेंद अब भी पूरी तरह से आती हुई नहीं दिख रही है। सूत्रों के मुताबिक बेंगलुरू में ठहरे ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 10 विधायक और 2 मंत्री भाजपा में जाने को तैयार नहीं हो रहे हैं। उनका कहना है कि हम लोग ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए आए थे। भाजपा में जाने के लिए नहीं।
वहीं, बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्य सभा भेजा जा सकता है। इसके बाद केंद्र में कोई मंत्री दिया जा सकता है। दूसरे सूत्र ये भी बता रहे हैं कि उन्हें मध्य प्रदेश का डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है। हालांकि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अभी तक BJP की सदस्या ग्रहण नहीं की है। कहा जा रहा है कि सिंधिया आज बीजेपी की सदस्या ले सकते हैं। वहीं, कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है