पुलवामा में 5 आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने वाले शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को मरणोपरांत शौर्य चक्र से नवाजा गया। दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें ये सम्मान दिया, जिसे लेने शहीद की पत्नी नितिका कौल और मां ने मंच पर पुरस्कार ग्रहण किया। वर्तमान में उनके घर में मां सरोज, पत्नी नितिका और सबसे छोटी बहन वैष्णवी हैं।
याद रहे कि विभूति ढौंडियाल जम्मू-कश्मीर में हुए 2019 में सैन्य अभियान में शहीद हुए थे। पुलवामा हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ चले ऑपरेशन में शहीद हुए मेजर विभूति ढौंडियाल ने पांच आतंकवादियों को मार गिराया था। शहीद मेजर विभूति को बचपन से ही सेना में जाने का जुनून था। उनकी पत्नी नितिका कौल ने उनके शहीद होने के बाद सेना की वर्दी पहनी जिसके लिए उन्होंने कई परीक्षाएं दी और ट्रेनिंग ली।