Bilaspur:बिलासपुर के गोविंद सागर झील में शुक्रवार को छह सीटर शिकारा उतारा जाएगा, जो पर्यटकों को श्रीनगर की डल झील जैसी सवारी का अनुभव देगा। इससे पहले गोवा की तर्ज पर 60 सीटर क्रूज को झील में उतारा जा चुका है। शिकारा की प्रति व्यक्ति टिकट 200 रुपये और क्रूज की टिकट 900 रुपये निर्धारित की गई है।
जिला प्रशासन ने टेंडर जारी कर दिया है, जिसके अंतर्गत स्टीमर, जेटी, क्रूज और शिकारे को झील में उतारा जाएगा।वाटर स्पोर्ट्स गतिविधियों की शुरुआत मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू द्वारा अक्तूबर के तीसरे सप्ताह में की जाएगी। इस दौरान पर्यटक विभाग की तकनीकी टीम ने मंडी भराड़ी में सभी उपकरणों का निरीक्षण किया है। गंधर्वी कंपनी के संचालक अजय हांडा ने बताया कि शिकारा की लागत लगभग चार लाख रुपये है और इसका उद्देश्य बिलासपुर में पर्यटन को बढ़ावा देना और युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है।