Follow Us:

शिवसेना को लगा बड़ा झटका, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू

समाचार फर्स्ट |

महाराष्ट्र में मंगलवार को राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगाये जाने संबंधी उद्घोषणा पर हस्ताक्षर किये जाने के बाद प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू हो गया। इसके साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा निलंबित हो गई। राज्य में सरकार बनाने की कोशिशों में जुटी शिवसेना के लिए महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लगने से बड़ा झटका लगा है।

बता दें कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के साथ ही केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज ही प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश की थी। वहीं, राज्यपाल द्वारा सरकार बनाने की योग्यता साबित करने लिए वक्त न दिए जाने से नाराज शिवसेना सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। शिवसेना ने राज्यपाल के फैसले को कोर्ट में चुनौती है ।