प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने जसवंतनगर सीट से उपचुनाव लड़ने का ऐलान किया है। दरअसल शिवपाल की विधानसभा सदस्यता पर तलवार लटक रही है, क्योंकि समाजवादी पार्टी ने सदस्यता खत्म करने की मांग की है। अब शिवपाल ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वह जसवंतनगर से ही चुनाव लड़ेंगे, चाहे सपा मैदान में हो या कोई और पार्टी।
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि जसवंतनगर से अभी तक मुझे कोई चुनाव नहीं हरा पाया है। जसवंतनगर की जनता हमारे साथ है। अगर मेरी सदस्यता खत्म होती है तो मैं जसवंत नगर सीट से चुनाव लड़ूंगा, सामने समाजवादी पार्टी का चाहे जो भी चेहरा हो। शिवपाल के इस ऐलान से साफ हो गया है कि अब चाचा और भतीजे की लड़ाई नए मोड़ पर आ गया है।
बता दें कि शिवपाल ने लोकसभा चुनाव के दौरान ही सपा छोड़ दी थी, लेकिन सपा ने उस समय उनकी विधानसभा सदस्यता खत्म कराने को लेकर कोई पहल नहीं की थी। तब माना जा रहा था कि आगे चल कर चाचा-भतीजे में सुलह हो सकती है। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। साफ है कि अब यादव वोट बैंक पर वर्चस्व की लड़ाई में सपा को शिवपाल की पार्टी से जूझना होगा और इसको लेकर मुलायम परिवार में खटास और बढ़ेगी।