बॉलीवुड में MeToo कैंपेन की शुरुआत एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता द्वारा दिग्गज कलाकार नाना पाटेकर पर उत्पीड़न का आरोप लगाने से हुई और धीरे-धीरे यह मामला पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में तेजी से बढ़ गया। इससे पहले आमिर खान ने MeToo कैंपेन के तहत यौन उत्पीड़न मामले के आरोपी डायरेक्टर सुभाष कपूर की फिल्म 'मुगल' छोड़ दी।
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने भी MeToo कैंपेन का सपोर्ट करते हुए बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपनी फिल्म 'हाउसफुल-4' की शूटिंग कैंसिल करने के लिए प्रोड्यूसर्स के रिक्वेस्ट किया है। अक्षय कुमार का कहना है कि इस मसले पर जब तक कोई निर्णय नहीं आ जाता तब तक फिल्म को रोक देना चाहिए। अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक नोट जारी किया है। जिसमें उन्होंने लिखा, 'मैं अभी-अभी वापस लौटा हूं और सभी जगह डिस्टर्ब करने वाली खबरें पढ़ रहा हूं। मैंने 'हाउसफुल-4' के प्रोड्यूसर्स से रिक्वेस्ट की है कि इस मामले के इंवेस्टिगेशन तक शूटिंग कैंसिल कर दी जाए। यह मामला कुछ ऐसा है जिसके लिए कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। मैं इस केस से जुड़े किसी भी दोषी के साथ काम नहीं करूंगा और जो लोग उत्पीड़न के शिकार हुए हैं उनकी बातें सुननी चाहिए और न्याय मिलना चाहिए।
अक्षय कुमार के इस निर्णय के बाद फिल्म के डायरेक्टर साजिद खान ने भी ट्वीट के जरिए एक नोट जारी किया है। उन्होंने लिखा, ''मेरे खिलाफ आरोपों के चलते मेरे परिवार, मेरे प्रोड्यूसर और मेरी फिल्म 'हाउसफुल-4' के स्टार्स पर दबाव आ गया है। मैं नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए डायरेक्टर पद से हट रहा हूं, जब तक मैं अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत साबित कर सच को सामने ना ला दूं, मैं अपने मीडिया साथियों से निवेदन करता हूं कि सच सामने आने तक जजमेंटल न बनें''
बता दें कि इस कैंपेन ने भारत में राजनेताओं को भी अपनी ज़द में लिया है। पहला आरोप केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री और पूर्व पत्रकार एमजे अकबर पर लगा है। आठ महिला पत्रकारों ने अब तक एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। महिलाओं के इस कैंपेन का कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने समर्थन किया है। उन्होंने #MeToo के साथ ट्वीट कर कहा कि 'समय आ गया है कि सभी महिलाओं का आदर करना और प्रतिष्ठा का ख्याल रखना सीख लें'