Mandi: भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी द्वारा सोमवार को मंडी के शहीद स्मारक में 1965 में हुए भारत-पाक युद्ध का 59 वां विजय दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर युद्ध में शहीद हुए सैनिकों को शहिद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एडीसी मंडी रोहित राठौर उपस्थित रहे। इस दौरान भूतपूर्व सैनिक लीग मंडी के जिला महासचिव कैप्टन हेतराम शर्मा ने कहा कि भारत-पाकिस्तान के बीच 6 सितंबर से 22 सितंबर 1965 तक युद्ध हुआ था जिसमें भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान का 1840 वर्ग मीटर का इलाका अपने कब्जे में ले लिया था। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में पाकिस्तान के 475 टैंक व भारत के मात्र 80 टैंक तबाह हुए थे और यूएनओ के दबाव में 23 सितंबर 1965 को युद्ध विराम हुआ इस युद्ध में पाकिस्तान के 5988 सैनिक मारे गए थे। उन्होंने कहा कि इस युद्ध में जिला मंडी के 28 वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी जिन्हें आज श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया गया ।उन्होंने कहा कि मंडी में बने शहीद स्मारक के दूसरे चरण का कार्य भी अब जल्दी ही शुरू हो जाएगा और इसमें पूर्व युद्ध में शहीदों के नाम भी अंकित किए जाएंगे।