Follow Us:

सोनू सूद की बहन कांग्रेस में शामिल, मोगा से लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

डेस्क |

एक्टर सोनू सूद की बहन मालविका सूद कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू की मौजूदगी में मालविका सूद ने कांग्रेस का दामन थामा। दोपहर बाद मोगा में औपाचारिक तौर पर नेताओं ने उन्हें पार्टी में शामिल करवाया।

सीएम चन्नी और नवजोत सिद्धू ने सोनू सूद के घर एक प्रेस कांफ्रेंस कर मालविका सूद को मोगा से पार्टी का प्रत्याशी घोषित कर दिया। इसके बाद मोगा के विधायक डॉ. हरजोत कमल के समर्थकों ने कांग्रेस हाईकमान के इस फैसले का नारेबाजी कर विरोध किया। हालांकि सीएम चन्नी ने यह भी घोषणा की है कि विधायक कमल को कांग्रेस पार्टी में अन्य और अच्छा पद दिया जाएगा।

वहीं नवजोत सिद्धू ने कहा कि मालविका सूद को कांग्रेस पार्टी में जो भी पद दिया जाएगा, वह उसे विजयी कर पार लगाएंगी। मालविका सूद और सोनू सूद ने निष्काम सेवा की है। गरीब बच्चियों को एक हजार साइकिल देने समेत गरीबों का मुफ्त में इलाज करवाने जैसी सेवा कर सूद परिवार ने समाज में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।