चौथी झारखंड विधानसभा का 17वां विशेष सत्र 13 सितंबर से शुरु किया जाएगा। राज्य सरकार के प्रवक्ता ने वीरवार को यह जानकारी दी कि विशेष सत्र नवनिर्मित विधानसभा भवन में होगा जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 सितंबर को करेंगे।
मंत्रिमंडल के फैसले के अनुसार झारखंड विधानसभा का 17वां विशेष सत्र 13 सितंबर 2019 को शुरु किए जाने संबंधी औपचारिक कार्यक्रम को स्वीकृति दी गई। झारखंड राज्य के गठन से लेकर अब तक झारखंड विधानसभा लेनिन हॉल एचईसी रांची में संचालित थी। साल 2014 में राज्य में नयी सरकार के गठन के बाद रांची के धुर्वा नगड़ी ग्राम कुटे में झारखंड विधानसभा के नए भवन का निर्माण किया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि अब यह निर्माण कार्य पूरा हो गया है, जिसका उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री 12 सितंबर 2019 को करेंगे। इस नए विधानसभा भवन के उद्घाटन के उपरांत नए भवन में विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने को मंत्रिपरिषद ने अपनी मंजूरी दी है।