Follow Us:

SBI ने दिया बड़ा झटका, एक दिन में ATM से निकाल सकेंगे सिर्फ इतने पैसे…

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने एटीएम से डेली कैश निकालने की लिमिट को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सार्वजनिक क्षेत्र इस सबसे बड़े बैंक ने एटीएम से कैश निकालने की डेली लिमिट को घटाने का फैसला लिया है। एसबीआई के इस फैसले के मुताबिक 31 अक्टूबर से एसबीआई कस्टमर एटीएम से एक दिन में अधिकतम 20 हजार रुपये कैश निकाल सकेंगे। इससे पहले एटीएम से कैश निकालने की ये लिमिट 40 हजार रुपये थी। एसबीआई का ये फैसला 31 अक्टूबर से प्रभावी होगा।

31 अक्टूबर से SBI एटीएम से एक दिन में निकाल सकेंगे 20 हजार रुपये

जानकारी के मुताबिक एसबीआई ने ये फैसला लगातार एटीएम से कैश ट्रांजेक्शन में सामने आ रही धोखाधड़ी की शिकायतों को देखते हुए किया है। इसके अलावा डिजिटल-कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भी कैश निकासी की लिमिट घटाने का फैसला लिया है। एसबीआई ने अपनी शाखाओं को इस संबंध में आदेश भेज दिए हैं। खास तौर से एसबीआई के Classic और ‘Maestro' Platform पर जारी किए डेबिट कार्ड पर कैश निकासी की लिमिट में कटौती की गई है। फैसले के मुताबिक 31 अक्टूबर से एसबीआई कस्टमर एक दिन में अधिकतम 20 हजार रुपये कैश एटीएम से निकाल सकेंगे। इससे पहले एटीएम से कैश निकालने की ये लिमिट 40 हजार रुपये थी।

धोखाधड़ी को देखते हुए लिया गया फैसला

दरअसल हाल के दिनों एटीएम के जरिए फर्जीवाड़ा करने के कई मामले सामने आए हैं। इसमें जहां ग्राहकों को धोखाधड़ी के लिए नकली कीपैड का इस्तेमाल किया जा रहा है, वहीं ग्राहकों के एटीएम पिन नंबर चुराने के लिए इसके कीपैड पर कैमरे के जरिए निगरानी की कोशिश की जाती है। दरअसल पिन नंबर प्राप्त करके धोखाधड़ी के पैसे वापस लेने के लिए यह बहुत आसान हो जाता है। ऐसे ही धोखाधड़ी के मामलों से निपटने के लिए भारतीय स्टेट बैंक ने अहम फैसला लिया है।