निर्भया गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को तीन सदस्यीय बेंच ने उसकी पुनर्विचार याचिका को खारिज कर दिया। साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने उसकी फांसी की सजा को बरकरार रखा है। इस फैसले पर निर्भया की मां ने खुशी जताई है। इसके बाद दोषियों के डेथ वारंट पर पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई हुई। अदालत ने तिहाड़ जेल को निर्देश दिए कि वे दोषियों को नोटिस जारी करके पूछें कि वे दया याचिका दाखिल करना चाहते हैं या नहीं।
इसके बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने दोषियों को नोटिस देकर कहा कि दया याचिका दाखिल करने के लिए उनके पास 7 दिन का समय है। कोर्ट अगली सुनवाई 7 जनवरी को करेगी।