Follow Us:

जस्टिस रंजन गोगोई होंगे SC के अगले मुख्य न्यायाधीश!, दीपक मिश्रा करेंगे सिफारिश

डेस्क |

जस्टिस रंजन गोगोई का मुख्य न्यायधीश बनना तय माना जा रहा है। क्योंकि नियम के मुताबिक, सबसे वरिष्ठ जज मुख्य न्यायधीश होते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस संदर्भ में जस्टिस दीपक मिश्रा दो सितंबर को एक पत्र मंत्रालय को भेज सकते हैं। जस्टिस दीपक मिश्रा उनके नाम की सिफारिश भी भेज सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 अक्टूबर को गोगोई अपने पद की शपथ लेंगे।

गौरतलब है कि वर्तमान मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा 2 अक्टूबर को रिटायर हो रहे हैं। उनके जगह पर अब रंजन गोगोई कमान संभाल सकते हैं। इंडिया लीगल के मुताबिक कानून मंत्रालय ने प्रोटोकॉल के तहत जस्टिस दीपक मिश्रा से अपने उत्तराधिकारी के नाम की सिफारिश करने की घोषणा की है। परंपराओं के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट के सबसे वरिष्ठ जज को चीफ जस्टिस बनाया जाता है और सीनियॉरिटी के हिसाब से जस्टिस गोगोई मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा के बाद सबसे ऊपर हैं।