महीने भर से चल रहे कयासों के बाद आखिरकार आज मोदी कैबिनेट का विस्तार हो ही गया। आज शपथ ग्रहण समारोह में सभी नौ नये चेहरों ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है। वहीं चार पुराने मंत्रियों को प्रमोशन देकर कैबिनेट मंत्री बनाया गया है। इस बीच रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल मंत्रालय छोड़ दिया है। वहीं पीयुष गोयल को रेल मंत्रालय की जिम्मेदारी मिली है।
वहीं, सुरेश प्रभु ने कहा रेलवे के 13 लाख कर्मचारियों को समर्थन, प्रेम के लिए धन्यवाद करता हूं मैंने इसके हर पल को जीया है। ट्वीट कर सुरेश प्रभु ने इस बात की जानकारी दी।
गौरतवब है कि पिछले दिनों हुए रेल हादसों के बाद सुरेश प्रभु पर सवाल उठने लगे थे। विपक्ष लगातार उनपर इस्तीफे का दवाब बना रहा था। सुरेश प्रभु ने पहले बताया था कि वह नैतिक जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा देना चाहते थे लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उनको इंतजार करने के लिए कहा गया था।