पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों से यूपी में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने इस्तीफा दे दिया है. स्वामी प्रसाद मौर्या ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा भेजा है.
सूत्रों के मुताबिक स्वामी प्रसाद मौर्या सरकार में अपनी अनदेखी से नाराज चल रहे हैं. स्वामी प्रसाद मौर्या समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे. 10 फरवरी को पहले फेज की वोटिंग होगी. इसके बाद 14, 20, 23, 27 फरवरी, तीन और सात मार्च को वोट पड़ेंगे. वहीं, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा में एक फेज में 14 फरवरी को वोटिंग होगी. मणिपुर में दो चरणों में 27 फरवरी और तीन मार्च को चुनाव कराए जाएंगे.
चुनाव की तिथियां घोषित होने के बाद सियासी हलचलें और भी तेज हो गईं हैं. यूपी की 403 विधानसभा, उत्तराखंड की 70, मणिपुर की 60, पंजाब की 117 और गोवा की 40 सीटों को जीतने के लिए सभी राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.