देश में स्वाइन फ्लू थमने का नाम नहीं ले रहा । देश में इस साल स्वाइन फ्लू से अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश भर में राजस्थान में सबसे ज्यादा 100 मौते हुई हैं और बृहस्पतिवार तक 2,706 मामले सामने आए हैं। इसके बाद गुजरात में 54 मौतें हुईं और 1,187 मामले सामने आए हैं।
हिमाचल प्रदेश में स्वाइन फ्लू से अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 125 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। पंजाब में इस बीमारी की वजह से 30 लोगों की मौत हो चुकी है और 301 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है और 197 मामले सामने आए हैं।
दिल्ली में अब तक 6 लोगों की मौत हुई है। हरियाणा और तेलंगाना में क्रमश: स्वाइन फ्लू के 589 और 390 मामले दर्ज किए गए हैं और इस बीमारी की वजह से दोनों राज्यों में दो लोगों की मौत हुई है।
स्वाइन फ्लू के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों से इस बीमारी के शुरुआती लक्षणों पर निगरानी बढ़ाने को कहा है और इस बीमारी से निपटने के लिए अस्पतालों में बेड रिजर्व रखने को कहा गया है।