Follow Us:

तमिलनाडु-पुडुचेरी से टकराकर आगे बढ़ा ‘निवार’, तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश जारी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

चक्रवाती तूफान निवार आधी रात के बाद तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों से गुजरता हुआ आगे निकल चुका है। तूफान निवार की दस्तक से पहले संभावित खतरे वाले तटीय इलाकों से बुधवार को एक लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि चक्रवात निवार को लेकर तमिलनाडु और पुडुचेरी में उत्पन्न हुई स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है।

गृह मंत्री शाह ने कहा, हम चक्रवात निवार के मद्देनजर तमिलनाडु और पुडुचेरी की स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं। तमिलनाडु के सीएम के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के सीएम वी नारायणसामी से बात की है और केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। एनडीआरएफ की टीमें जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए तैनात हैं।

मौसम विभाग ने बताया है कि तटीय इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश जारी रहेगी। मौसम विभाग ने बताया है कि बेहद भीषण चक्रवाती तूफान निवार कमजोर होकर भीषण चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया है।