Follow Us:

तमिलनाडु: हिंसक बना जल्लीकट्टू का खेल!, पुलिस के साथ कई लोग घायल

डेस्क |

तमिलनाडु सरकार द्वारा पिछले सप्ताह जल्लीकट्टू खेल की अनुमति देने के बाद से यहां के लोग इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। इसी बीच अब इस खेल के हिंसक होने की ख़बरें भी सामने आ रही हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस खतरनाक खेल में आज अलंगनल्लूर में कई लोगों के साथ पुलिसकर्मी और सांडों के छेड़ने वाले कई लोग घायल हो गए। सभी का इलाज चिकित्सा शिविर में चल रहा है।

तमिलनाडु में अब तक जल्लीकट्टू प्रतियोगिता के दौरान 100 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है। इस दौरान मदुरै के अवनियपुरम में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। घायलों में 38 बैलों को वश में करने वाले, 24 बैल के मालिक और 30 से अधिक दर्शक शामिल हैं।

ऐसे होती है जल्लीकट्टू प्रतियोगिता

जल्लीकट्टू प्रतियोगिता तमिलनाडु में पोंगल के त्योहार पर राज्य के ग्रामीण इलाकों में आयोजित की जाती है। इस प्रतियोगिता में बैल और इंसानों की लड़ाई कराई जाती है। इस खेल को लगभग 2 हजार साल पुराना बताया जाता है।