जम्मू-कश्मीर के बारामूला में तलाशी अभियान के दौरान मुठभेड़ शुरू हो गई है। यहां जिले के वानीगम पायीन करीरी इलाके में गुरुवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इलाके में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की सूचना है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर राष्ट्रीय राइफल्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह ने वानीगम पयीन करीरी गांव में आज सुबह संयुक्त अभियान छेड़ा। सुरक्षाबलों ने गांव से बाहर जाने वाले सभी रास्तों को बंद कर दिया और सभी के घरों की तलाशी लेनी शुरू कर दी।
इस दौरान वहां छिपे आतंकियों ने ने गोलीबारी शुरू कर दी। जबावी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी गोलीबारी शुरू कर दी जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस बीच अतिरिक्त सुरक्षाबल और पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे और कानून एवं व्यवस्था को बिगड़ने से रोकने के लिए इलाके की घेराबंदी की।