Follow Us:

डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी बस, 18 यात्री घायल

डेस्क |

उत्तर प्रदेश के जनपद के फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से गोरखपुर जा रही एक डबल डेकर बस डिवाइडर से टकराकर खाई में जा गिरी, जिससे उसमें सवार 36 यात्री घायल हो गए. इनमें से 28 यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि बाकी को मामूली उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.

दरअसल, फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज इलाके के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार रात करीब 1 बजे डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी है. बस के अंदर 36 यात्री मौजूद थे, जिसमें से 18 यात्री घायल हो गए. इनको सैफई मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. मौके पर फिरोजाबाद के एसएसपी आशीष कुमार तिवारी भी पहुंचे थे.

पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने बताया कि गोरखपुर के प्राइवेट ट्रैवल्स की बस दिल्ली से बृहस्पतिवार की रात साढ़े आठ बजे सवारी लेकर गोरखपुर के लिए रवाना हुई. जैसे ही बस जनपद फिरोजाबाद के थाना नगला खंगर क्षेत्र में आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पहुंची, वह असंतुलित होकर मार्ग के डिवाइडर से टकराई और खाई में जा गिरी. उन्होंने बताया कि इसमें सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से सैफई अस्पताल भेजा गया जहां उनका उपचार चल रहा है.