<p>मुंबई के माहिम इलाके से सिम स्वैपिंग का ऐसा मामसा सामने आया है जिसे जानकर होश उड़ जाएंगे। इस मामले में एक बिजनेसमैन वी शाह के मोबाइल पर 27- 28 दिसंबर की रात दो नए नंबरों से 6 मिस कॉल आए और इसके कुछ ही देर बाद उनके खाते से 2 करोड़ रुपये निकाल लिए। जब इस बात का पता उन्हें लगा तब तक उनके खाते से 14 अलग- अलग खातों में यह रकम ट्रांसफर हो गई थी।</p>
<p>बताया जा रहा है कि जिन नंबरों से उन्हें कॉल आई उनमें एक ब्रिटेन का कोड (+44) था। उन्होंने इस नंबर पर कॉल बैक किया तो उन्हें पता लगा कि उनका नंबर भी बंद हो गया है। अनहोनी की आशंका होने पर वो बैंक के पास गए। यहां उन्होंने देखा कि उनके खाते से 1.86 करोड़ रुपये अलग- अलग खातों में ट्रांसफर किए गए हैं।</p>
<p>हालांकि बैंक ने भी तत्काल कदम उठाते हुए 20 लाख रुपये वापस ले आए। जबकि, बाकी की रकम ठगों ने खाते से निकाल ली थी। उनकी शिकायत पर बीकेसी साइबर क्राइम पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 419, 34 और आईटी एक्ट की धारा 43 और 66D के तहत एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।</p>
<p>पुलिस का कहना है कि ठगों के हाथ शाह का यूनिक सिम नंबर लगा होगा और इसी के आधार पर उन्होंने सिम स्वैपिंग के लिए रिक्वैस्ट की होगी। हालांकि, शाह ने यूनिक सिम नंबर किसी के साथ शेयर नहीं किया है।</p>
<p>सायबर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ठग फिशिंग, वॉयस फिशिंग और स्किमिंग के जरिये यूजर की पर्सनल डिटेल्स इकट्ठा कर लेते हैं। इसके बाद वो फोन में मालवेयर इंस्टाल करके भी यूजर की सिम रिलेटेड और पर्सनल जानकारी कलेक्ट करके ठगी को अंजाम दे सकते हैं।</p>
<p>जानकारों के मुताबिक, सिम स्वैपिंग के दौरान मैसेज भेजने के कुछ देर बाद ग्राहक का मोबाइल नम्बर ब्लॉक हो जाता है। फिर यूजर का मोबाइल नम्बर ब्लॉक होने के बाद वे ग्राहक की फेक आईडी प्रूफ की मदद से उस नम्बर की डुप्लीकेट सिम निकाल लेते हैं और मोबाइल नम्बर और ओटीपी हासिल करके ग्राहक के ऑनलाइन बैंकिंग पासवर्ड को बदल देते हैं और फिर इसका इस्तेमाल करके पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं या शॉपिंग करते हैं।ोोो</p>
Himachal Non-Board Exam Dates: हिमाचल प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में नॉन बोर्ड कक्षाओं की…
कर्ज मुक्ति के उपाय: आज के दौर में हर व्यक्ति किसी न किसी समस्या से…
दैनिक राशिफल (25 नवंबर 2024): चंद्रमा की गणना और खगोलीय स्थिति पर आधारित दैनिक राशिफल…
Himachal Cabinet Reshuffle: हिमाचल प्रदेश में मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चाएं तेज हो गई हैं।…
Gaggal Airport Expansion Case : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने गगल हवाई अड्डे के विस्तारीकरण मामले…
Himachal Villagers Protest Tax Burden: हमीरपुर जिले की दडूही पंचायत के ग्रामीण सोमवार को उपायुक्त…