देश में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 6 लाख के पार पहुंच गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से 4 घंटों में कोरोना के 19 हजार 148 मामले सामने आए हैं। जिससे संक्रमितों को आंकड़ा बढ़कर 6 लाख 04 हजार 641 पर पहुंच गया है। प्रदेश में एक्टिव मामसलों की संख्या 2 लाख 26 हजार 947 हो गई है और 434 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या 17 हजार 834 हो गई है।
बता दें कि अभी तक फिलहाल भारत कोरोना संक्रमितों के मामले में तीसरे पायदान पर चला है लेकिन आने वाले कुछ दिनों में यह तीसरे स्थान पर पहुंचने के कगार पर है। इस सूची में 26 लाख 34 हजार से ज्यादा संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले, ब्राजील में 14 लाख से ज्यादा होने पर दूसरे और रूस में 6 लाख 46 हजार से अधिक हाने पर तीसरे स्थान पर है। अमेरिका में कोरोना वायरस से अब तक 1 लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि ब्राजील में 59 हजार और रूस में 9 हजार 300 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।