देश में कोरोनावायरस ने खूब कहर बरपा रहा है। कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। इस वजह से सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है। सोमवार को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटों में करीब 20 हजार नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार दूसरा दिन है जब कोरोना संक्रमितों की संख्या 20 हजार के करीब रही है।
आंकड़ों के अनुसार देश में 24 घंटों के भीतर 19 हजार 459 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5 लाख 48 हजार 318 पर पहुंच गई है। वहीं, इस खतरनाक वायरस से 3 लाख 21 हजार 723 लोग ठीक हो चुके हैं। 24 घंटों में 380 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या 16 हजार 475 पर पहुंच गई है। रिकवरी रेट में भी मामूल बढ़त देखने को मिली है जोकि बढ़कर 58.67 फीसदी पर पहुंच गया है।