Follow Us:

दिल्ली आने जाने वाले यात्रियों को मनमर्जी से लूट रहे ढाबे के संचालक, भर पेट खाना भी नहीं खा पाते यात्री

मनोज धीमान |

दिल्ली से वापसी पर पीपली में हिमाचल पथ परिवहन की बसें ढाबे पर खाना खाने के लिए रुकती हैं और यह ढाबे परिवहन निगम द्वारा एप्रूव किये गए हैं। ताकि यात्रियों को कोई असुविधा न हो, लेकिन यात्रियों को क्या पता कि उनको लूटा जा रहा है। महज 100 रुपये की थाली में भी यात्री अपना पेट नहीं भर पा रहे हैं।

अगर आपने एक थाली मंगवाई है और आप दो लोग एक थाली में खाते हो तो आपको बता दें कि आपसे दो थाली रोटी के पैसे वसूले जाएंगे। अगर आप चाय पीना चाहते हैं तो वो भी आपको पंद्रह ओर बीस रुपये का कप हाथ में थमाया जाएगा। इन सभी बातों पर विभाग का कोई ध्यान नहीं है। विभाग को सिर्फ बस किराये से मतलब है। बाकी रही यात्रियों की बात तो उनका लूटना लाजमी है क्योंकि बस उन्ही ढाबों पर खड़ी की जा रही है जिन्हें हिमाचल परिवहन ने मंजूरी दी है।