Follow Us:

कोरोना वायरस से भारत में हुई तीसरी मौत, मुंबई के 64 साल के बुजुर्ग ने तोड़ा दम

समाचार फर्स्ट डेस्क |

देशभर में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं । भारत में कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा 132 तक पहुंच गया है। इस बीच में महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक और कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया। यह भारत में कोरोना वायरस से तीसरी मौत और मुंबई में पहली मौत है। इससे पहले दिल्ली और कर्नाटक में भी दो कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है।

बताया जा रहा है कि 64 साल के बुजुर्ग दुबई से लौटे थे और मुंबई के कस्तूरबा अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें हिंदुजा से कस्तूरबा अस्पताल में शिफ्ट कराया गया था। मृतक की पत्नी और बेटे की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है। बता दें कि महाराष्ट्र में सबसे अधिक 39 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं।