Follow Us:

BJP मुख्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, मची अफरा-तफरी

समाचार फर्स्ट डेस्क |

राजधानी दिल्ली के दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने बीजेपी के मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। दिल्ली पुलिस के डीसीपी सेंट्रल ने इस बात की  पुष्टि की है। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक डीसीपी ने बताया कि बीजेपी मुख्यालय के कंट्रोल रूम को शनिवार सुबह तकरीबन 11 बजे एक कॉल आई जिसमें बम धमाका करने की धमकी मिली है। कंट्रोल रूम ने फौरन पुलिस को सूचित किया। दिल्ली पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 जांच में जुटी पुलिस को पता चला है कि कॉलर कर्नाटक के मैसूर का रहने वाला है और मेंटली डिस्टर्ब है। वह इससे पहले भी कई बार इस तरह की कॉल कर चुका है।

आपको बता दें कि इससे पहले 15 दिसंबर 2014 को भी एक शख्स ने बीजेपी मुख्यालय को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। फोन करने वाले शख्‍स ने खुद को आईएसआईएस का कार्यकर्ता बताया था। गृह मंत्रालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए थे। बाद में पता चला कि किसी शरारती तत्व ने यह धमकी भरा फोन किया था।