कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज लोकसभा में मुस्लिम महिलाओं से जुड़ा नया तीन तलाक बिल पेश किया। बिल पेश होने से पहले ही संसद भवन में हंगामा शुरू हो गया। कानून मंत्री ने कहा की तीन तलाक बिल से महिलाओं के सम्मान की रक्षा होगी। उन्होंने कहा कि यह नारी के स्मान और गरिमा की बात है। नया तीन तलाक बिल संविधान की प्रक्रिया के साथ लाया गया है।
सभी कांग्रेस नेताओं ने मिलकर तीन तलाक पर नए बिल का विरोध किया। कांग्रेस नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस बिल का जमकर विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह बिल महिलाओं के हित में नहीं है। उन्होंने इस बिल को संविधान के विरूध बताया और कहा कि बिल के जरिए महिलाओं पर बोझ डाला जा रहा है।