Follow Us:

राज्यसभा में आज फिर पेश होगा तीन तलाक बिल, सरकार की बड़ी मुश्किलें

समाचार फर्स्ट |

लोकसभा में तीन तलाक बिल पास कराने के बाद केन्द्र सरकार अब राज्यसभा में इसे पास कराने की जद्दोजहद में जुटी है। आज एक बार फिर राज्यसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा होगी। बीते शुक्रवार को विपक्ष के हंगामे के कारण बिल पर चर्चा तक नहीं हो पाई थी। गौरतलब है कि राज्यसभा में एनडीए सरकार के पास बहुमत नहीं है, यही कारण है कि मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।

बता दें कि कांग्रेस समेत अन्य सभी विपक्षी पार्टियों की मांग है कि तीन तलाक बिल को संसद की सेलेक्ट कमेटी में भेजा जाना चाहिए, जहां पर इसमें संशोधन होगा। इस बारे में शुक्रवार को कांग्रेस, सपा, टीएमसी समेत कुल 12 विपक्षी दलों ने राज्यसभा सभापति को प्रस्ताव भेजा था। इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष आक्रामक भी है। हालांकि, सरकार इस पर सीधे चर्चा और वोटिंग के पक्ष में है।

आपको बता दें कि संसद में आज तीन तलाक बिल के अलावा अन्य कई अहम मुद्दों पर चर्चा होनी है। इनमें राज्यसभा में किसानों का मुद्दा और लोकसभा मे राफेल डील पर बहस अहम है।