छत्तीसगढ़ के कोंडागांव में एक महिला नक्सली ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक के समक्ष अपने हथियार डाल दिए। वह बयानार, एलओएस, एलजीएस व एसीएम की सदस्य रही है। उस पर तीन लाख रुपये का इनामी घोषित था।
कोंडागांव में महिला नक्सली बिसंती नेताम उर्फ़ जानो (25) ने SP के सामने आत्मसमर्पण किया है। नारायणपुर जिले के छोटे टेमरूगांव के पुलिस का दावा है कि वह सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित है, इसलिए उसने सरेंडर किया है।
गौरतलब है कि इन दिनों बस्तर विभिन सुरक्षा बालों द्वारा संयुक्त रूप से लगातार सर्चिंग की जा रही है। नक्सल विरोधी अभियान को पुलिस ने तेज कर दिया है। इसी बीच कोंडागांव के SP अभिषेक पल्लव के सामने महिला नक्सली बयानार एलजीएस सदस्य बिसन्ती नेताम ने सरेंडर किया है।