चुनाव आयोग आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में मिजोरम, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान राज्य विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा करने के लिए तैयार है। यह संभावना है कि Election commission तेलंगाना के लिए चुनाव की तारीख भी घोषित करेगा। जैसे ही तिथियों की घोषणा की जाती है, आदर्श आचरण संहिता तत्काल लागू हो जाएगी। मिजोरम में 40, छत्तीसगढ़ में 9 0, मध्य प्रदेश में 230 और राजस्थान में चुनाव की 200 सीटें हैं।
बता दें कि, मिजोरम के मुख्यमंत्री लाल थान्हावला का कार्यकाल 15 दिसंबर को खत्म होगा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह का कार्यकाल 5 जनवरी को , मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कार्यकाल 7 जनवरी 2019 को और राजस्थान कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का कार्यकाल 20 जनवरी को खत्म होगा।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और बीजेपी के सर्वोच्च नेता अमित शाह वर्तमान में मध्यप्रदेश में हैं जहां शाह औपचारिक रूप से मध्यप्रदेश के मालवा-निमाद क्षेत्र में बीजेपी के जन संपर्क अभियान शुरू करेंगे। पार्टी के एक प्रवक्ता ने बताया कि शाह ऐतिहासिक राजवाड़ा इलाके से 'महा जनसंपर्क अभियान' लॉन्च करेंगे।