राजस्थान के अजमेर जिले में रविवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 24 लोग घायल बताए जा रहे हैं। टूरिस्ट बस गुजरात के अहमदाबाद से जयपुर की तरफ आ रही थी, तभी बस ने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर से भिड़ने के बाद पहाड़ से टकरा गई।
जानकारी के अनुसार घटना यह दुर्घटना राजस्थान के अजमेर जिले में नेशनल हाईवे-8 पर हुई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं, गंभीर अवस्था में घायल लोगों को इलाज के लिए जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस घटनास्थल पर मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई।
बता दें कि बीते कल बिहार के मुजफ्फरपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ था। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए थे। हादसा मुजफ्फरपुर के कांटी प्रखंड में हुआ। यहां पर एक स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हुई थी।