हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बल्लभगढ़ में छात्रा निकिता तोमर की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या मामले में मुख्य आरोपी तौसीफ और उसके दोस्त रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है और हत्या के पीछे का मकसद भी बताया।
वहीं दोनों आरोपियों को फरीदाबाद जिला अदालत में पेश किया गया और उन्हें दो दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी छात्रा से 24 से 25 अक्टूबर की रात बातचीत हुई थी। दोनों के बीच करीब 17 मिनट तक बात हुई थी। आरोपी तौसीफ ने पुलिस को बताया कि निकिता किसी और से शादी करने वाली थी। इसलिए उसने उसे मार दिया। तौसीफ ने पुलिस को यह भी बताया कि उसकी गिरफ्तारी की वजह से मेडिकल की पढ़ाई अधूरी रह गई थी।
वहीं, निकिता के पिता ने बताया कि आरोपी तौसीफ ने बेटी का पहले भी अपहरण करने की कोशिश की थी। उस वक्त उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। मगर उसके माता-पिता ने जब ये वादा किया था कि वह उनकी बेटी को परेशान नहीं करेगा तो उन्होंने समझौता करके केस वापस ले लिया था। मगर फिर से आरोपी उसे परेशान कर रहा था। साथ ही पुलिस ने दूसरे आरोपित रेहान को भी नूंह से गिरफ्तार किया। इससे पहले सोमवार देर रात को मुख्य आरोपित तौसीफ को पुलिस ने नूंह से गिरफ्तार किया था